मकान बेचने के नाम पर 23 लाख की ठगी
4 बाद भी नहीं मिला मकान मकान
वर्तमान मंथन/बिलासपुर : जिले में एक व्यापारी के साथ 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर अनिश खान एवं मकान मालिक राव ने तेलीपारा में मकान दिलाने के नाम पर उससे 23 लाख रुपये लिए थे l सौदे के मुताबिक 8 दिन में मकान का रजिस्ट्रेशन उसके नाम पर कराना था l
लेकिन 4 साल बाद भी उसके नाम पर मकान की रजिस्ट्री की गयी और न ही उसे उसके एडवांस में लिए पैसे वापस किए गए l व्यापारी ने दोनों के खिलाफ सिटी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी है l पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
8 दिन में कराना था मकान का रजिस्ट्रेशन
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दयालबंद कॉलोनी में रहने वाला मनोज हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता है l 2017 में, तारबहार के निवासी संपत्ति दलाल अनीश खान द्वारा उन्हें तेलीपारा क्षेत्र में एक मकान दिखाया गया था। मकान के मालिक रवि राव ने अपने घर को 1.5 करोड़ रुपये में उसे बेचने की बात थी। डील के मुताबिक मनोज को 8 दिन के अंदर घर का मालिकाना हक मिलना था। इसके लिए उसने घर के मालिक और दलाल अनीश खान को 23 लाख रुपये का एडवांस दिया। लेकिन 4 साल बाद भी मकान व्यापारी के नाम पर नहीं हुआ । हर बार प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बहाने बनाकर होम रजिस्ट्रेशन कि बात को टाल देते थे। व्यापारी ने अब सिटी कोतवाली में जमीन दलाल एवं मकान मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है l