बिलासपुर : बिलासपुर-रायपुर NH पर 11 घंटे में हुए 2 हादसे 3 लोगों की गई जान

Bilaspur: 2 accidents on Bilaspur-Raipur NH in 11 hours: 3 people lost their lives

 बिलासपुर-रायपुर NH पर 11 घंटे में हुए 2 हादसे me 3 लोगों की गई जान

वर्तमान मंथन/रायपुर : नेशनल हाईवे पर दुर्घटना है कि,थमने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन कोई न कोई जानलेवा हादसा होते जा रहा है l बीते दिनों नेशनल हाईवे पर एक और सड़क हादसा हुआ हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई l  चिंता का विषय  यह है कि 11 घंटे के अंदर इस हाईवे पर 2 सड़क हादसे हो गए। जिसमें  लोगों की जाने चली गई l रविवार को  1.30 बजे हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई l  इसके बाद दोपहर करीब 12.40 बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक रोड में  खड़े ट्रेलर से टकरा गयी,  हादसे के वक्त बाइक सवार नशे में था।  मौके पर ही उसकी मौत हो गयी l मृतक की पहचान निखिल कुमार कुर्रे  25 वर्ष बिलासपुर की गयी l

यह हादसा हिरी थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल नाका के पास हुआ l जहा पर बाइक सवार रायपुर से बिलासपुर अपने घर जा रहा था l  घटना के बाद ट्रेलर का चालक ( CG.12.AU, 0375) मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया l  पुलिस घटना की  जांच कर रही है l  प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा भोजपुरी टोल नाका से कुछ ही दूरी पर मां भवानी ढाबा के पास दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर हुआ l  बिलासपुर निवासी 25 वर्षीय निखिल कुमार कुर्रे  ने हाईवे पर खड़ी ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी l पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना में जान गंवाने वाला बाइक सवार निखिल जिसका गाड़ी नंबर CG07B, V7029 है  नशे में गाड़ी चला रहा था।

 

Leave a Comment