Post Views: 334
बीजापुर/माओवादियों ने किया सब इंस्पेक्टर मुरली ताती की हत्या,21 अप्रैल की शाम को किया था अपहरण
VM News desk bijapur :-
बीजापुर क्षेत्र के माओवादियों के द्वारा सब इंस्पेक्टर मुरली ताती की हत्या कर दी गयी l 21 अप्रेल की शाम गंगालूर थानाक्षेत्र के पालनार गांव से SI मुरली ताती को माओवादियों ने किया था अपहरण, अपहृत SI मुरली ताती को नक्सलियों के द्वारा मार दिया गया गंगालूर थाना क्षेत्र के कुसुमपारा में जावन का पार्थिक शरीर माओवादियों के द्वारा उनके सामान के साथ रख दिया गया है l नक्सलियों द्वारा मृतक के पार्थिव शरीर के पास नक्सली परचा छोड़ा गया है l