कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में कल के एपिसोड में शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले के बीच हुआ झगड़ा आज के एपिसोड में भी बरकरार रहा. शमिता शेट्टी ने अभिजीत के उन्हें ‘पैर की जूती’ कहने पर खूब हंगामा किया. लेकिन आज सलमान खान ने शमिता और उनका साथ देने वाली रश्मि देसाई को चुप कराते हुए अभिजीत बिचुकले का साथ दिया. सलमान ने कहा कि इन सब की शुरुआत अभिजीत बिचुकले ने नहीं बल्कि शमिता शेट्टी ने की. अभिजीत हवां में बात कर रहे थे, शमिता ने वह खुद अपने ऊपर लेकर इस बात का हंगामा किया.
सलमान ने यह भी कहा कि अभिजीत के गांव के बारें में शमिता ने उल्टा सीधा कहा जिसके बाद अभिजीत काफी गुस्सा हुए और उन्होंने शमिता को ‘पैर की जूती’ कहा. जब शमिता ‘पैर की जूती’ मुद्दा लेकर चिल्लाने लगी तब सलमान ने उनसे चुप करवाया. सलमान ने शमिता को समझाने की कोशिश करते हुए यह भी कहा कि किसीके कहने से आप ‘पैर की जूती’ नहीं होती. इस पूरे मामलें में सलमान खान ने ही नहीं रश्मि देसाई और राजीव छोड़कर बाकी सब घरवालों ने अभिजीत बिचुकले का साथ दिया.
शमिता ने मांगी माफी
राखी सावंत ने भी शमिता को इस मुद्दे को लेकर समझाते हुए कहा कि हर किसी की परवरिश अलग होती है और इसलिए लोग अलग अलग तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं. अभिजीत उनकी तरह अंग्रेजी में बात नहीं कर सकते. राखी सावंत के बाद तेजस्वी प्रकाश ने भी यह बात शमिता को समझायी. सभी घरवालों की बातें मानने के बाद शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और राजीव अभिजीत बिचुकले के पास गए और शमिता ने अभिजीत के गांव का नाम गलत तरीके से पुकारने के लिए माफी भी मांगी.
सलमान खान ने घरवालों को दी वार्निंग
अभिजीत बिचुकले की भाषा का घर में मुद्दा बनाया गया लेकिन बिग बॉस 15 के घर में आम तौर अभिजीत ने इस्तेमाल की हुई भाषा से भी गन्दी गालियां इंग्लिश में रोज दी जाती है लेकिन इस बात का कोई भी मुद्दा नहीं उठता. इस बात को लेकर भी सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि इस बिग बॉस के घर में पूरे देश के लोग शामिल होते हैं और हिंदी भाषा में गलत शब्द बोलना गलत है तो अंग्रेजी में भी ऎसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है.