शिक्षा विभाग की बड़ी चूक, बोर्ड का रिजल्ट देख रितेश ने मनाई खुशी लेकिन टॉपर निकला कोई और…
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। परिणाम के साथ ही शिक्षा विभाग ने दोनों ही काक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। लेकिन 12वीं बोर्ड परीक्षा में जारी मेरिट लिस्ट को कुछ ही समय में विभाग ने बदल कर नई लिस्ट जारी कर दी।
दरअसल शिक्षा विभाग ने रिजल्ट की घोषणा करने के बाद टॉपर की लिस्ट CGBSE की ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में डाली। लिस्ट में बालोद रीतेश कुमार साहू को 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बताया गया। रीतेश के कुल 478 अंक थे। जबकि उसी लिस्ट में रायगढ़ की कुंती शाव 35वें नंबर पर थी, जिसे 98.20 प्रतिशत अंक मिले थे। और उसके कुल 491 अंक मिले थे।
पहले जारी लिस्ट में बालोद के रितेश कुमार साहू 95.60 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अव्वल था। लेकिन कुछ ही देर बाद शिक्षा विभाग के सचिव वीके गोयल ने नई लिस्ट जारी की, जिसमें टॉप करने वाले रितेश चौथे स्थान पर खिसक गए। वहीं रायगढ़ की कुंती साव 98.20 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर आ गई। यहीं नहीं कुंती साव के बाद बिलासपुर की खुशबू वाधवानी 96.40 प्रतिशत के साथ दूसरे और रेणुका चंद्रा 95.80 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर आ गई।
ऐसे में जब दूसरी लिस्ट सामने आई तो पता चला की रितेश नहीं पहले कुंती ने टॉप किया है। दरअसल, इस लिस्ट में क्रम और नंबर के अनुसार कुंती ने ही टॉप किया है और नई लिस्ट के अनुसार रितेश अब चौथे स्थान पर है।
