CSPDCL :  कोबिया उपकेंद्र में 53 लाख 66 हजार रु. की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज ग्राम गुनरबोड़ सहित बेमेतरा शहर के लगभग दो हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित 

CSPDCL BEMETARA

 कोबिया उपकेंद्र में 53 लाख 66 हजार रु. की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज

ग्राम गुनरबोड़ सहित बेमेतरा शहर के लगभग दो हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित 

वर्तमान मंथन/दुर्ग : उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ सतत विद्युत सप्लाई देने हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा विभागीय संभाग बेमेतरा के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) कोबिया में 3.15 एम.व्ही.ए. का एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग दो हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत सुविधा मिलेगी। ज्ञात हो कि कोबिया उपकेंद्र में पहले से ही 05 एम.व्ही.ए. का पावर ट्रांसफार्मर लगा है। अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र की क्षमता बढ़ गई है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सविधाएं मिलेगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 53 लाख 66 हजार रुपए की लागत से किया गया है। श्री पटेल ने इसे क्षेत्र में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय बताते हुए कहा कि वितरण केंद्र बेमेतरा शहर के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन कोबिया में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम गुनरबोड़, बेमेतरा शहर के वार्ड क्रमांक 09 एवं 10, उपजेल, सर्किट हाउस, नया सिविल लाइन, अटल विहार कॉलोनी, एलान्स स्कूल एवं समृद्धि विहार कालोनी के लगभग दो हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा कार्यपालन अभियंता द्वय श्री जे.जगन्नाथ प्रसाद एवं श्री उमेश ठाकुर, सहायक अभियंता श्री गुलाब साहू एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पाॅवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जा सकेगी।

 

 

 

Leave a Comment