Post Views: 246
आज दिनांक 7/ 10 /2021 दिन गुरुवार को 3:00 बजे शीतला मंदिर प्रांगण ग्राम सिराभांठा में शारदीय नवरात्रि 118 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हुआ मां शीतला सबकी मनोकामना पूर्ण करें। यह आयोजन शीतला समिति व कर्मचारी प्रकोष्ठ,के अध्यक्ष लालाराम साहू ग्राम के सरपंच, पंच, ग्राम विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम के शीतला समिति के अध्यक्ष खेमराज सिन्हा उपाध्यक्ष लालेश्वर ठाकुर शीतला समिति सचिव रूपचंद, कमल कुमार सिन्हा ग्राम के सरपंच दानीराम, ग्रामीण अध्यक्ष ओम प्रकाश वरिष्ठ नागरिक यादराम सिन्हा एवं अमृतानंद सिन्हा उपस्थित रहे। प्राथमिक शाला सिराभांठा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष खिलावन सिन्हा भी उपस्थित रहे।