विंटर में चेहरे का ग्लो कहीं खो जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि स्किन हाइड्रेट नहीं रहती. ऐसे में चेहरा डल लगने लगता है. आप चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार फेसपैक लगा सकते हैं.
पपीता फेस पैक
सामग्री–
पके पपीते का छिलका
दो चम्मच शहद
ऐसे बनाएं–
पपीते के छिलके को अच्छे से मसल लें, ताकि इसमें गांठ न पड़े।अब इसमें शहद मिला लें।फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर की अन्य रूखी त्वचा पर इसे लगाएं।पैक को थोड़ा सूखने दें और फिर धो लें।
अंडे की जर्दी और जैतून के तेल का फेस पैक
सामग्री–
दो अंडों की जर्दी
आधा चम्मच जैतून का तेल
ऐसे लगाएंं
अंडे की जर्दी में जैतून का तेल मिलाकर अच्छे से फेंट लें, ताकि एक मिश्रण तैयार हो जाए।अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रहने दें।फिर साफ पानी से धो लें।
दूध और बादाम
सामग्री–
आधा कप दूध
तीन से चार बूंद बादाम का तेल
रूई
लगाने का तरीका–
एक बाउल में दोनों सामग्रियों को मिला लें।अब रूई की मदद से इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं।लगभग 15-20 मिनट लगे रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
नींबू और शहद का फेस पैक
सामग्री–
नींबू के रस की कुछ बूंदें
दो चम्मच शहद
रूई
ऐसे लगाएं
एक बाउल नींबू का रस और शहद मिलाएं।अब इस मिश्रण को रूई से चेहरे पर लगाएं।10 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।