अंबिकापुर : व्हाट्सएप पर लड़की ने की अश्लील वीडियो चैट, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रक

Ambikapur: Girl did obscene video chat on WhatsApp, threatened to make the video viral and demanded money

व्हाट्सएप पर लड़की ने की अश्लील वीडियो चैट, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रकम  

वर्तमान मंथन/दुर्ग : मनेंद्रगढ़ विधायक  के एक कार्यकर्ता को न्यूड कॉल में फंसाने की कोशिश की गई है l  इस मामले को  संज्ञान में ली हुए  विधायक विनय जायसवाल  ने रायपुर सिटी एसपी लखन पटेल से शिकायत की है l  उन्होंने पुलिस से जाँच की  मांग की है की है और खा कि ऐसे मामले दिन बी दिन बढ़ते जा रहे हैं, इस पसर त्वरित कार्रवाई करें।

लोगों को अश्लील चैट के जाल में फंसाया जा रहा है, लोगों से पैसे की मांग की जा रही है या उन्हें बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल किया जा रहा है l हताशा में युवक आत्महत्या कर सकता है, मामला बेहद गंभीर है, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही  होनी चाहिए। विधायक से मुलाकात के बाद अधिकारी ने उनसे अश्लील चैट की पूरी जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया l

 

Leave a Comment