पिछले एक साल से रिलीज के लिए अटकी बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी का दर्शक पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सूर्यवंशी फिल्म पिछले साल मार्च के महीने में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन अचानक कोरोना वायरस के कहर की वजह से इस फिल्म को मेकर्स ने अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था। कोरोना वायरस के कहर के बाद मेकर्स ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था और कहा था कि सूर्यवंशी फिल्म 2021 की अप्रैल के महीने में रिलीज होगी। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा था।
अब उम्मीद की जा रही है कि देश के हालात सामान्य होंगे और जल्द ही सिनेमाघर खुलेंगे। ऐसे में ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म सूर्यवंशी इसी साल अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि रिलायंस एंटरटेनमेंट इस तारीख और सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज के बारे में डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ बातचीत कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यवंशी फिल्म ओटीटी पर नहीं बल्कि सीधे सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जब फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया था तो इसको दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। जिसके बाद फैंस सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि फिल्म की रिलीज दो बार टल चुकी है। हो सकता है कि इस साल 15 अगस्त के मौके पर सूर्यवंशी रिलीज की जा सकती है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं।
