रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर आबकारी विभाग में तबादले हुए हैं। विभाग की तरफ से अलग-अलग स्तर पर ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। आदेश के मुताबिक जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आयुक्त, उपायुक्त व सहायक प्रबंधक के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। 9 आबकारी अधिकारी सहित कुल 17 अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं।
दिनकर वासनिक महासमुंद से धमतरी, रामकृष्ण मिश्रा, सूरजपुर से मुंगेली, आशीष कोसम कोण्डागांव से बलौदाबाजार-भाटापारा, ए.के. सिंह, कबीरधाम से सरगुजा, सौरभ बख्शी मुंगेली से बेमेतरा, प्रकाश पाल कोरिया से रायगढ़, जेठूराम मंडावी, बिलासपुर से कोरिया, श्रीमती मंजूश्री कसेर, रायगढ़ से सी.एस.वी.सी. गोदाम सिलतरा, रायपुर, प्रभाकर शर्मा सी.एस.बी.सी. गोदाम सिलतरा से सी.एस.बी.सी. गोदाम लिंगयाडीह बिलासपुर, देवलाल वैद्य बेमेतरा से सुरजपुर स्थानांतरित किये गये हैं। वहीं जी.पी.एस. दर्दी को बिलासपुर से कांकेर, एल.के. गायकवाड़ को राजनांदगांव से बस्तर, रमेश कुमार सिन्हा को राजनांदगांव से जशपुर, अल्ताफ करीम खान को महासमुंद से राजनांदगांव, रविकान्त जायसवाल को रायपुर से महासमुंद स्थानांतरित कर दिया गया है।
