- सरायपाली थाना क्षेत्र का मामला, 7 कार की कीमत 62 लाख रुपए
महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने ऐसे सात लग्जरी गाडिया जब्त की है जिसके वैध दस्तावेज वाहन चेकिंग के दौरान चालक ने पुलिस को पेश नहीं कर पाए । इसके बाद फिर पुलिस ने सातों लग्जरी गाडिय़ों को चोरी के संदेह पर जब्त कर लिया । वहीं आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है ।जब्त लग्जरी गाडियों की कीमत करीब 62 लाख रुपए बताई जा रही है । है वहीं गाडिय़ों के बारे में पतासाजी शुरू कर दी है । बता दे कि चालक इन गाडियों को बिना दस्तावेज के सड़कों पर बेहिचक चला रहा था, जैसे ही इस बता की भनक पुलिस को लगी, दुर्गापाली व हर्राटार के पास कार्रवाई कर गाडियों को जब्त किया गया । उक्त मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि चोरी की लग्जरी गाडियां सरायपाली क्षेत्र में चल रही है । सूचना पर सरायपाली क्षेत्र में टीम ने वाहनों की चेकिंग की । टीम ने सरायपाली हर्राटार के पास कार क्रमांक सीजी 13 यूजे 1836 को रोका, जिसमें मोहसीन खान पिता सिराज अहमद (27) सवार थे । टीम ने कार सवार मोहसीन से कागजात पेश करने को कहा, लेकिन वे कागजात पेश नहीं कर पाए । इसके बाद उसे चोरी के संदेह के आधर पर हिरासत में लेकर पूछताछ किए तब पता चला कि चालक के पास कोई कागजात नहीं है । ये गाड़ी चोरी की है । इसके बाद टीम ने कार सवार कबीर नगर बसना निवासी मोहसीन खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चेकिंग को तेज करते हुए गाडी क्रमांक सीजी 04 एमके 0764 को तहसील कार्यालय सरायपाली, गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एलडी 8295 आरोपी के घर के सामने दुर्गापाली, गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एलपी 1347, हर्राटार सरायपाली, गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एमपी 9444 को आरोपी के घर के सामने दुर्गापाली, गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एलएफ 4710 को आरोपी के घर के सामने दुर्गापाली एवं बिना नंबर की मारुर्ति अर्टिका को बरामद किया है । बता दें कि ये सभी गाडियां लग्जरी है । ये गाडिय़ा कहां से चोरी हुई है, इसके संबंध में जांच शुरू कर दी है । रजिस्टेशन के माध्यम से वाहन मालिकों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है ।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने कबीर नगर बसना निवासी मोहसीन खान पिता सिराज अहमद (27), रोहिनापुर बसना निवासी मनोज नायक पिता उग्रसेन नायक (37), कबीर नगर सना निवासी मोमीन खान पिता सिराज खान (25), दुर्गापाली निवासी किशोर पटेल पिता मुरली पटेल (23), किशन पटैल पिता दयानिधि पटेल (22), नोवल पटेल पिता भुनेश्वर पटेल (23) व कमलेश पटेल पिता कार्तिक पटेल (34) को गिरफ्तार किया है ।
आरोपियों से जब्त किए गए वाहन
आरोपी मोहसीन खान से मारूती सियाज क्रमांक सीजी 13 यूजे 1836, मनोज नायक से होण्डा अमेज क्रमांक सीजी 04 एमके 0764, किशोर पटेल से टाटा जेस्ट क्रमांक सीजी 04 एलडी 8295, मोमीन खान से मारूती आर्टिका क्रमांक सीजी 04 एलपी 1347, किशन पटेल से मारूती डिजायर क्रमांक सीजी 04 एपपी 9444, नोवल पटेल से टाटा जेस्ट क्रमांक सीजी 04 एपएफ 4710 ए वं कमलेश पटेल से मारूती आर्टिका क्रमांक बना नंबर को बरामद किया गया है ।