माननीय मुख्यमंत्री महोदय के करकमलों से हुआ 33 के.व्ही.उपकेंद्र सोनपुर का लोकार्पण
वर्तमान मंथन/दुर्ग : – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड CSPDCL , दुर्ग क्षेत्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नित नये कार्य किये जा रहे है। इसी तारतम्य में पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में 33/11 के.व्ही सब-स्टेशन का निर्माण किया गया है, जिससे आसपास के लगभग 09 गांवों के उपभोक्ता बेहतर विद्युत सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि दिनांक 08 जून 2021 को वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा उपकेंद्र का लोकार्पण किया जा चुका है।
कार्यक्रम में जिला दुर्ग के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार, विधायक दुर्ग षहर श्री अरुण वोरा, विधायक भिलाई नगर श्री देवेन्द्र यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती षालिनी यादव, महापौर दुर्ग नगर निगम श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर भिलाई चरौदा श्रीमति चंद्रकांता माण्डले सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
दुर्ग वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा एवं भिलाई संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 02 करोड़ 88 लाख 06 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित सब-स्टेशन के ऊर्जीकृत होने से ग्राम सोनपुर, खम्हरिया, डंगनिया, तेलीगुंडरा, खर्रा, भनसुली, जरवाय, सिपकोना एवं तर्रीघाट के लगभग पांच हजार दो सौ विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि विद्युत कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा प्रदान करने के उद्देष्य से समर्पित होकर कार्य कर रही है, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सके। श्री पटेल ने इस कार्य को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाइन मैन सहित उनकी पूरी टीम को बधाई प्रेशित की है।