जब भी ट्रेन में बैठे तो देखें उसके पीछे X बना है क्या? जानिए क्या होता है इसका मतलब

Spread the love

आपने देखा होगा कि कई ट्रेन के पीछे क्रॉस का निशान बना होता है. ऐसे में कभी आपने सोचा है कि आखिर इसका कारण क्या है और इस पीले रंग के क्रॉस का क्या मतलब होता है और ऐसा क्यों किया जाता है.

आपने भी नोटिस किया होगा कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे एक बड़ा सा X बना होता है. कई ट्रेन में यह पीला तो कई ट्रेन में यह सफेद रंग को होता है. अगर आपने कभी नोटिस नहीं किया हो तो आप जब भी अब ट्रेन में सफर करें तो अपनी ट्रेन के पीछे जरूर देखें. आप देखेंगे कि आखिरी कोच पर बड़ा सा क्रॉस बना होगा. ऐसे में जानते हैं कि इस क्रॉस की क्या कहानी है और किसी भी ट्रेन के पीछे ये क्यों बने होते हैं…

ट्रेन पर यह निशान दुर्घटना से बचने के लिए लगाया जाता है. यह एक तरह का संकेत है कि यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है और जहां यह मार्क लगा होता है, उसका मतलब है कि वहां पर ट्रेन का आखिरी हिस्सा है.

इससे रेलवे के कर्मचारी को मदद मिलती है कि ट्रेन गुजर चुकी है. इससे यह संकेत मिलता है कि ट्रेन किस सिग्नल आदि को क्रॉस कर चुकी है और सफलतापूर्वक आगे बढ़ गई है. इसके बाद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े गार्ड को काफी मदद मिलती है.

आगरा फोर्ट से अजमेर जाने वाली ट्रेन में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

बता दें कि इसके साथ ही लाल रंग की लाइट भी लगाई जाती है, जो रात में मदद करती है. जब रात में ट्रेन गुजरती है तो इस निशान के अच्छे से दिखाई ना देने पर लाल रंग की लाइट दिखाई देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.