रेलवे स्टेशन के अघोषित द्वार होंगे बंद केवल दो ही गेट से  यात्री व रेलकर्मी कर पाएंगे भीतर प्रवेश

Spread the love

रेलवे स्टेशन के अघोषित द्वार होंगे बंद केवल दो ही गेट से  यात्री व रेलकर्मी कर पाएंगे भीतर प्रवेश

वर्तमान मंथन/बिलासपुर :  जोनल स्टेशन में अभी केवल दो ही दरवाजे खोले गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण एक गेट प्रवेश करने के लिए और दूसरे गेट  यात्री के  बाहर निकलतने के लिए खोला गया हैं। तीन अन्य दरवाजे पिछले साल से बंद है। ताकि ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच हो सके। गेट क्रमांक चार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम 15 मार्च से जांच करने के लिए मौजूद है।

लेकिन  ऐसे भी कई यात्री है, जो कोरोना जांच कराने से परहेज करते हैं। यहीं यात्री लोग इन अघोषित दरवाजे  का उपयोग करते हैं। जीरो गेट के पास तो दो से तीन जगहों पर लोहे के घेरे के बीच- बीच से कटे हुए हैं। यात्री से लेकर रेलकर्मी और असमाजिक तत्व भी इसी रास्ते से स्टेशन में प्रवेश करते हैं। जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ लगातार जांच तो करा रही है। पर स्थाई व्यवस्था करने के लिए उन्होंने रेलवे इंजीनियरिंग विभाग को पत्र लिखकर इन रास्तों को बंद करने के लिए कहा है। इस पर रेलवे विभाग का कहना है कि दो- तीन दिनों के भीतर इसे बंद कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.