महज 30 हजार रुपये में मिल रहा है TVS Jupiter, 64KM की है माइलेज

Spread the love

भारतीय टू व्हीलर सेगमेंट काफी विशाल है, औसतन फीचर्स वाले स्कूटर की कीमत कम से कम 50 हजार रुपये है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ 30 हजार रुपये में टीवीएस जूपिटर को अपने घर ले जा सकते हैं. वैसे बाजार में यह 66,273 रुपये से लेकर 76,573 रुपये तक में खरीदी जा सकती है.

आज हम आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स इस स्कूटर को आधी कीमत यानी महज 30 हजार रुपये में घर ले जा सकते हैं. यह स्कूटर सेकेंड हैंड बाइक में डील करने वाली वेबसाइट BIKES24 पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 30 हजार रुपये रखी है.

टीवीएस जूपिटर पर क्या है डील

इस डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले उसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं. टीवीएस का यह स्कूटर सिंगल सिलेंडर वाला है और इसमें 110 सीसी का इंजन दिया गया है. इस स्कूटर में यूजर्स को 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गा है.

टीवीएस जूपिटर का ब्रेकिंग सिस्टम

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिए हैं. टीवीएस जुपिटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

टीवीएस जूपिटर की कंडिशन

बाइक्स 24 पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह साल 2015 का मॉडल है और ये अब तक 43 हजार किलोमीटर चल चुका है. यह टीवीएस जुपिटर स्कूटर फर्स्ट ऑनर है. ये दिल्ली के DL 08 आरटीओ में रजिस्टर्ड है.

टीवीएस जूपिटर पर मिल रही है वारंटी

कंपनी इस स्कूटर को खरीदने पर एक साल की वारंटी का प्लान दे रही है जिसके साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी प्लान भी दिया जा रहा है, हालांकि इस पर कुछ नियम व शर्तें हैं. मनी बैक गारंटी प्लान के मुताबिक, इस स्कटूर को खरीदने के सात दिन में अगर ये आपको पसंद नहीं आता है तो इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं. किसी भी सेकेंड हैंड स्कूटर को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.