दबंग एक्टर सलमान खान लोकप्रियता के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपने अभिनय और स्टाइल से लाखों प्रशंसकों को मुरीद बना लिया है। यही वजह है कि फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं। खबरों की मानें तो अभिनेता सलमान के खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह चर्चित निर्देशक राजकुमार गुप्ता की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान राजकुमार की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। सूत्र ने बताया, राजकुमार पिछले कुछ समय से सलमान और उनकी टीम से बातचीत में लगे हैं। लग रहा है कि योजना के हिसाब से काम आगे बढ़ रहा है। सलमान को राजकुमार की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और वह इस फिल्म से जुडऩा चाहते हैं। दोनों की इस प्रोजेक्ट पर अंतिम स्तर पर बातचीत चल रही है।
सूत्र ने आगे बताया कि अगर सबकुछ योजना के मुताबिक होता है तो अगले दो महीनों में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। इस फिल्म की कहानी भारतीय इतिहास की सच्ची घटना से प्रेरित होगी। फिल्म की कहानी ऑरिजनल होगी, जिसे राजकुमार ने खुद लिखा है। लॉकडाउन के दौरान निर्देशक ने फिल्म की पटकथा को तैयार करने के लिए काफी रिसर्च किया है। इस दौरान उन्होंने सलमान सहित कई लेखकों से मुलाकात की है।
यह एक थ्रिलर पर आधारित फिल्म होगी, जिसकी स्क्रिप्ट को सलमान के ओहदे को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। सूत्र की मानें तो इस फिल्म के कैरेक्टर को सलमान के अलावा कोई दूसरा उतनी शिद्दत से नहीं निभा पाएगा। सलमान की बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी भरपूर एक्शन, ड्रामा और रोमांच का समावेश देखने को मिलेगा। राजकुमार नो वन किल्ड जेसिका, रेड, आमिर और घनचक्कर जैसी फिल्में बना चुके हैं।
सलमान पहली बार किसी फिल्म के प्रोजेक्ट में राजुकमार के साथ जुड़े हैं। खबरों की मानें तो सलमान फिलहाल टाइगर 3 के प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इसके बाद वह फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, चर्चाएं चल रही हैं कि फिल्म कभी ईद कभी दीवाली का टाइटल फिलहाल भाईजान रखा गया है। इन दो फिल्मों की शूटिंग के बाद ही सलमान राजुकमार की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से जुड़ पाएंगे।
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में आखिरी बार सलमान नजर आए हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखी हैं। वह आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ में दिखने वाले हैं। वह मास्टर की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे। टाइगर 3 में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।