‘महारानी’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोपामुद्रा दास ने जीता दर्शकों का दिल

Spread the love

जी टीवी के ‘ये तेरी गलियां शो में मौशमी के किरदार से अपनी बेहतरीन पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस लोपामुद्रा दास अब अपने करियर के नए पड़ाव पर हैं. लोपामुद्रा मौशमी जैसे मजेदार और हंसमुख किरदार के बाद अब चैलेंजिंग किरदार के लिए तैयार हैं. फिलहाल वह सुभाष कपूर की अपकमिंग सिरीज ‘महारानी’ में हुमा कुरैशी के अपोजिट चैलेंजिंग रोल निभती दिख रही हैं जो सोनी लिव पर 28 मई को रिलीज हुई. नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर सुभाष कपूर के साथ काम करने के मौके को लोपामुद्रा ने भाग्यशाली बताया. बता दें कि, सुभाष ‘फंस गए रे ओबामा’, ‘जॉली एलएलबी 1 और 2Ó जैसी फिल्मों को बना चुके हैं.
युवा कलाकार लोपामुद्रा, हुमा के साथ इस शूटिंग का हिस्सा बनकर बड़ी उत्साहित दिखीं. महारानी में हुमा बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को संभालने का काम कर रही है तो वहीं लोपामुद्रा सिरीज में पत्रकार के किरदार में नजर आ रही हैं.
वैसे बता दें कि, अपने एक्टिंग करियर से पहले लोपामुद्रा असल जिंदगी में भी बतौर पत्रकार कोलकाता में काम कर चुकी हैं. लोपामुद्रा दिल्ली और कोलकाता के कई पॉपुलर टेलीविजन न्यूज चैनल में बतौर पत्रकार काम कर चुकी हैं और अपने पत्रकारिता के करियर के बाद लोपामुद्रा मुंबई आई और टीवी शो के जरिए एक्टिंग करियर में अपना डेब्यू किया.
साल 2018 में लोपामुद्रा ने स्टार प्लस के शो ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइवÓ से अपने करियर की शुरुआत की. वहीं जी टीवी के शो ‘ये तेली गलियां’ से लोपामुद्रा को पहचान मिलती नजर आईं और इसी शो के जरिए लोपामुद्रा के किरदार मौशमी मजुमदार को पसंद किया गया.
मुंबई को अपना घर बनाने से पहले लोपामुद्रा बतौर डांसर कई शो और फिल्मों में नजर आईं. वहीं मुंबई के इस सफर से पहले लोपामुद्रा कई एडवर्टाइजमेंट, शॉर्ट फिल्म और बंगाली फिल्मों में भी भूमिका निभाती दिखीं. वैसे लोपामुद्रा कोलकाता के साथ-साथ मुंबई में भी जानी-मानी पीआर के रूप में भी जानी जाती हैं.
इसके अलावा लोपामुद्रा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ भी कई टेलीविजन कमर्शियल में भी दिखी हैं और अब नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर सुभाष कपूर के साथ इस सिरीज का हिस्सा बनकर लोपामुद्रा बहुत एक्साइटेड नजर आईं.
लोपामुद्रा भले ही पिछले कुछ साल से मुंबई में है पर वह अक्सर अपने होमटाउन कोलकाता को मिस करती रहती हैं. कोवीड-19 के कारण भी लोपामुद्रा अपने घर नहीं जा सकीं. वहीं अब जल्द ही लोपामुद्रा कोलकाता पहुंचेंगी और वहां के अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करती दिखेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.