आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ (Chandigarh Kare Aashiqui) काफी सुर्खियों में है. परदे पर कूल अंदाज में साधारण किरदार निभाने वाले आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में एक जिम ट्रेनर की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की खूब चर्चा हो रही है. इस फिल्म विषय कुछ अलग होने वाला है लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनको इस फिल्म का विषय कुछ अलग ही नजर आ रहा है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कमाल आर खान ने इस फिल्म को सॉफ्ट पॉर्न फिल्म बता दिया है.
कमाल आर खान जो कि सोशल मीडिया पर केआरके के नाम से मशहूर हैं, वो अक्सर अपनी बातों से किसी न किसी एक्टर एक्ट्रेस को टारगेट करते रहते हैं. अब उनके निशाने पर आयुष्मान खुराना और उनकी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ है. ये फिल्म शुरू से ही अपने विषय को लेकर चर्चाओं में हैं इसके बारे में बताया गया कि ये फिल्म LGBTQ पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म के ट्रेलर में दिखा था कि आयुष्मान और वाणी के बीच कई बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं. इन्हीं बोल्ड सीन की वजह से केआरके ने उनपर निशाना साधा है और उनकी फिल्म को सॉफ्ट पॉर्न फिल्म बात दिया है.
केआरके ने अपनी ट्विटर पर फिल्म रिलीज के पहले एक पोल डाला था. जिसमें वो ऑडिएंस का रिएक्शन जानना चाह रहे थे. लेकिन उन पोल में उन्होंने ऐसा कुछ लिखा जिसपर बवाल होने लगा है. उन्होंने पोल में लिखा है कि क्या आप सॉफ्ट पॉर्न फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी थिएटर में देखेंगे? यहीं नहीं उन्होंने पोल के नतीजों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल किया है. इसमें 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो थिएटर जाकर देखेंगे. इसके बाद उन्होंने फिर ट्वीट करते हुए लिखा कि सर्वे रिजल्ट 35% लोग डेस्परेट हैं और ठरकी लोग सॉफ्ट पॉर्न फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ फिल्म देखने वाले हैं. मतलब इस फिल्म का कलेक्शन पहले दिन 3 से 4 करोड़ होगा और इसका बजट 70 करोड़ रुपए है.
फिल्म इसी हफ्ते की शुक्रवार को सिनेमाघरों होगी रिलीज
आपको बता दें, आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ भी कोरोना की वजह से टल रही थी आखिरकार इसे रिलीज डेट तय हो गई थी ये इसी हफ्ते 10 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है. इस फ़िल्म में आयुष्मान और वाणी के बीच कई बोल्ड सीन भी हैं जिनकी झलक ट्रेलर में मिल चुकी है. ये फिल्म दर्शकों को कितनी आकर्षित करेगी ये फिल्म आने के बाद ही पता चल पाएगा.