कोरबा : स्कूल के अंदर शराब पीकर पहुचने वाले को किया गया निलंबित, BEO ने कहा ऐसा कृत्य अशोभनीय

Spread the love

स्कूल के अंदर शराब पीकर पहुचने वाले को किया गया निलंबित,कहा ऐसा कृत्य अशोभनीय

मुर्गा खाकर घंटों जमीन पर पड़ा रहा

लोग कहते रहे उठो-उठो फिर भी नहीं उठ सका

BEO बोले-कल तक निलंबित कर देंगे

VM News desk Korba :-

Korba: Suspended for arriving drunk inside the school, said such an act is indecent

कोरबा जिले में एक शराबी हेडमास्टर स्कूल में शराब पीकर पहुंचा यही ही नहीं उसके बाद  उन्होंने मुर्गा  भी खाया मुर्गा खाकर घंटों शराब के नशे में जमीन पर पड़ा रहा। सूचना मिलने पर जब क्षेत्र के जनपद सदस्य स्कूल पहुंचे और उन्होंने कई बार प्रधान पाठक को उठाने की कोशिश की उसके बाद भी वह नहीं उठा पाया। जनपद सदस्य के स्कूल पहुचने के बाद इस घटनाक्रम का लोगों को पता चला l  इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है l ।

स्कूल के अंदर नशे में धुत हेडमास्टर का वायरल वीडियो

https://dainik-b.in/n6laq4cqOj

इस मामले में BEO एलपी जोगी ने कहा है कि स्कूल में शराब पीकर इस तरह से आना गंभीर मामला है। कल दोपहर तक हेडमास्टर को निलंबित कर देंगे। मामला कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कारिमाटी के प्राथमिक शाला का है।

शराब के नशे में इस तरह चूर की उठते ही जमीं पर गिर जाता

दरअसल बात यह है कि, गुरुवार को जनपद सदस्य प्रताप सिंह शाला प्रांगण में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने यह  देखा कि स्कूल का हेडमास्टर रामनारायण जमीन पर नशे में धुत पड़ा हुआ है। इसको देखकर प्रताप ने कई बार हेडमास्टर को उठाने का प्रयास किया, फिर भी वह नशे में इतना चूर था कि नहीं उठ सका।
प्रताप देर तक उससे कहते रहे कि उठो। इसके बावजूद वो बार-बार उठकर जमीन पर गिरता रहा। प्रताप ने देखा कि मास्टर जी की टेबल पर खाना रखा हुआ है। उसमे मुर्गे की शब्जी थी l हेडमास्टर बात करने की हालत में भी नहीं था।

जब स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे BEO

इस मामले को लेकर स्कूल के बच्चों का कहना है कि मास्टर जी अक्सर  इस तरह से स्कूल आते रहते हैं। बच्चों ने बताया कि हेडमास्टर ने स्कूल में ही मुर्गा बनवाया था। इस मामले को लेकर बच्चों के अभिभावकों में भी काफी नाराजगी है। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर  BEO भी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
BEO ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आज मैंने स्वयं विद्यालय पहुंचकर इसकी जांच की। गांव वालों और सरपंच के मौजूदगी में सभी के बयान दर्ज किए गए हैं, वीडियो की पुष्टि हुई है। हेडमास्टर आदतन शराबी है, लेकिन वह विद्यालय में इस तरह का कृत्य नहीं करते थे। स्कूल में इस तरह का कृत्य अशोभनीय है जो कि बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा। मैंने निलंबन का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेज दिया है। कल दोपहर के पहले तक प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.