सोना डेढ़ हजार, चाँदी 2,800 रुपये के करीब लुढ़की

Spread the love

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान के बाद विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त गिरावट के दबाव में घरेलू स्तर पर भी सोने-चाँदी के भाव धराशायी हो गये। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 1,480 रुपये यानी 3.05 प्रतिशत लुढ़ककर 47,026 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 1,375 रुपये की गिरावट के साथ 46,904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चाँदी 2,795 रुपये यानी 3.91 प्रतिशत टूटकर 68,673 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी भी 2,542 रुपये की कमजोर हुई और 68,964 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
फेड के बयान में आने वाले समय में वर्ष 2023 तक नीतिगत ब्याज दरों में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है। इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की पूँजी बाजार में पैसा लगाया जिससे पीली धातु दबाव में आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 40.70 डॉलर लुढ़ककर 1,778.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इससे पहले बुधवार को भी इसमें भारी गिरावट रही थी। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 81 डॉलर की बड़ी गिरावट के साथ 1,780.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.88 डॉलर चमककर 26.35 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.