Summer Best Hair Style – जानिए क्या है गर्मियों के दिनों के लिए 5 बेस्ट हेयर स्टाइल
वर्तमान मंथन/दुर्ग : गर्मी (Summer) के मौसम में स्टाइलिश लुक हर किसी के लिए भी बड़ा चैलेंज होता है। चिलचिलाती धूप, पसीना एवम तपती गर्मी, ऐसे में सुंदर दिखने के लिए हमारे बालो के साथ तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करके हम अपना लुक चेंज कर सकते हैं। फैशन व ब्यूटी एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर समर में कूल और कंफर्टेबल फैशन को फॉलो किया जाए तो आप खुद ब खुद स्टाइलिश दिखेंगे। कुछ ऐसे हेयर स्टाइल (Hair Style) हैं जिन्हें किसी भी उम्र की महिलाएं प्रयोग कर सकती है। ये सब हेयर स्टाइल की मदद से आपके चिपचिपे बाल भी खूबसूरत दिखेंगे और बाल टूटने से भी बचेंगे। आइए जानते हैं कि हम गर्मियों में कूल लुक (Cool Look) पाने के लिए किन पांच हेयर स्टाइल को घर पर भी बना सकते हैं।
1/- फिश टेल हेयर स्टाइल –
लंबे बालों वालो के लिए ये हेयर स्टाइल बहुत ही बेहतरीन है। इसे आप घर पर खुद भी ट्राई कर सकती है और स्टाइलिश दिख सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल की मदद से आपके बाल सिमटे रहेंगे और बार बार खुलने का झंझट नही रहेगा। फिश टेल बनाने में भले ही थोड़ा मेहनत लगता है लेकिन एक बार बन जाने के बाद आप चाहें तो पूरे दो दिन चोटी बनाने की झंझट से बच सकती हैं। इसे बनाते समय कई बारीक लेयरिंग की जाती है। कई ब्लॉगर इस स्टाइल को खूब फॉलो करती हैं।
2/- हाई और लो पोनीटेल –
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे है या अधिक छोटे हैं तो दोनों ही बालों से हाई पोनीटेल बना सकती हैं। इससे आप कूल भी दिखेंगी और आपको गर्मीयो में भी राहत मिलेगी।
3/- फ्रेंच बन –
यकीनन फ्रेंच बन बनाना बहुत ही आसान है। यह जूड़ा दिखने में जितना स्टाइलिश होता है, उतना ही यह गर्मीयो में बालों को बिखरने से भी बचाए रखता है। इससे गर्मी भी कम लगती है। इसे बनाते समय बालों को घुमाते हुए उपर की ओर चढ़ाया जाता है और क्लेचर की मदद से अंदर की ओर दबाकर लॉक कर दिया जाता है। इसे आप किसी खास मौके में भी बना सकती हैं। ऑफिस जाने के लिए भी इस हेयर स्टाइल का प्रयोग कर सकती हैं।
4/- सागर चोटी –
इस हेयर स्टाइल को सिर के उपर की ओर से बनाना शुरू किया जाता है। पहले बालों को मांग के पास से उठाया जाता है और आगे बढते-बढते सिर के बाईं और दाहिनी तरफ से बालों को उठाते हुए चोटी बनाया जाता है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये हेयर स्टाइल आप पर बहुत ही अच्छे लगेंगे। इस हेयर स्टाइल को आप खास मौके पर भी बना सकती हैं और चाहें तो कॉलेज में भी बनाकर जा सकती हैं।
5/- ब्रेड विथ मेसी बन हेयर स्टाइल –
अत्यधिक गर्मी में अगर आप अपने बालों को बांधना चाहती हैं तो इस स्टाइल को आप बना सकती हैं। वैसे ये हेयर स्टाइल हर तरह के ड्रेस के साथ सूट करती है। इसके लिए आप पहले चोटी को गूंथ लें फिर उसे बन की तरह गोल घुमाकर बांध लें और पिन्स के साथ टच कर दें।जिससे कि आप स्टाइलिश और सिंपल दिखेंगी।
( Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। वर्तमान मंथन (VM News) इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। )