सरकार के फैसलों से अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी, 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना होगा पूरा: अमित शाह

Spread the love

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लिये गये नीतिगत फैसलों की वजह से ही देश की अर्थव्यवस्था दुनिया भर में सबसे तेजी के साथ रिकवरी दर्ज करने में समर्थ हुई है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना के झटके के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना जरूर पूरा होगा

सबसे तेजी के साथ रिकवर हुई भारतीय अर्थव्यवस्था

आज एक समिट में भाग लेते हुए अमित शाह ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था कोरोना संकट से सबसे तेजी के साथ बाहर निकली है और यह मोदी सरकार के नीतिगत फैसलों का नतीजा है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस तथ्य के बावजूद कि सरकार ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगले तीन वर्षों में 15 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला लिया है और इसके साथ ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 130 करोड़ लोगों को मुफ्त टीकाकरण प्रदान किया गया है, राजकोषीय घाटा नियंत्रण में बना हुआ है. भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और दबाव से बाहर निकलने की क्षमता से पूरी उम्मीद है कि भारत दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में एक मजबूत स्थान बनायेगा और प्रधानमंत्री मोदी की 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना पूरा होगा

जीडीपी का मानवीय पहलू सामने लाई सरकार

अमित शाह ने कहा कि मौजूदा सरकार जीडीपी का मानवीय पहलू सामने लेकर आई है जिसमें लोगों के पीने का पानी, रसोई गैस की आपूर्ति शौचालय के निर्माण जैसी बाते हैं, जिससे लोगों की जिंदगी बेहतर होती है। मानवीय पहलू का अर्थ साफ करते हुए कहा कि जब 10 करोड़ शैचालय का निर्माण होगा और घरों तक गैस की आपूर्ति बढ़ेगी की तो इसका इसर देश की जीडीपी पर भी साफ तौर पर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, गरीबी उन्मूलन, ग्रामीण विद्युतीकरण का भी जिक्र किया.

निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये कदम

उन्होने कहा कि निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए खनन क्षेत्र में सुधार लाये गये हैं, कैप्टिव और गैर-कैप्टिव खानों के बीच अंतर को समाप्त कर दिया गया, खनिज सूचकांक विकास शुरू किया गया, इसके साथ कई अन्य कदमों से कोयला और खनन क्षेत्र में निवेश के बहुत सारे अवसर खुल गए। निवेश आ रहा है, और उत्पादन बढ़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.