2 मासूमों की मौत, डबरी में डूबने से गई जान

Spread the love

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना अन्तर्गत ग्राम चाम्पा के एक मुरुम खदान में बनी डबरी में डूबकर दो मासूमों की मौत की खबर है। मृत बच्चे मजदूर परिवार के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बालाघाट जिले के ग्राम लांजी निवासी कुछ मजदूर परिवार यहां आकर अस्थाई रूप से रहते हैं और मजदूरी करते हैं।

आज उन मजदूरों के बच्चे खेलते-खेलते मुरुम खदान की तरफ गए। मुरूम निकालने के लिए की गई खुदाई के कारण वहां एक डबरी बन गई, जिसमें मजदूरों के दो बच्चे डूब गए। पुलिस से जानकारी मिली है कि 5 वर्षीय संदी और 7 वर्षीय युवराज की डबरी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को पीएम के लिए भिजवाने के बाद मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.