CSPDCL Durg : दुर्ग क्षेत्र के 05 भृत्य पदोन्नत होकर बने दफ्तरी, ईडी ने दी बधाई

Spread the love

सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 05 भृत्य पदोन्नत होकर बने दफ्तरी, ईडी ने दी बधाई

VM News desk Durg :-

दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 05 भृत्यों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 05 भृत्य पदोन्नत होकर दफ्तरी बनाये गये है। पदोन्नति आदेश कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल द्वारा जारी कर दिया गया हैं। इस अवसर पर श्री पटेल ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेशित करते हुए कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि वरिश्ठ लेखाधिकारी कार्यालय से श्री चुन्नीलाल विश्वकर्मा एवं श्री तामेश्वर प्रसाद वर्मा, संभागीय कार्यालय बालोद से श्री भानु प्रकाश यादव, संभागीय कार्यालय बेमेतरा से श्री गौकरण प्रसाद शर्मा एवं कार्यपालक निदेशक कार्यालय में पदस्थ श्री अश्वनी कुमार साहू को पदोन्नति प्रदान की गई है। दुर्ग क्षेत्र के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पॉवर कंपनी के प्रति आभार जताते हुए पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेशित की गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.