छत्तीसगढ़: 10 शिक्षकों को नोटिस जारी, जिला शिक्षा अधिकारी ने वेतन काटने के दिए निर्देश

Spread the love

बेमेतरा। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा आज गुरुवार को अपरान्ह 03.45 बजे शासकीय उ.मा.वि.कठिया रांका वि.ख.बेरला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिषेक भोसले, व्याख्याता (एल.बी.), अर्चना साहू, व्याख्याता (एल.बी.), गीतान्जली लहरे, व्याख्याता (एल.बी.), उषादेवी साहू, व्याख्याता (एल.बी.), रोहणी साहू, व्याख्याता (एल.बी.), अनिता कुंजाम, व्याख्याता (एल.बी.), प्रमोद कुमार बघेल, सहा.शिक्षक विज्ञान (एल.बी.), कविता भतरिया,

सहायक ग्रेड-03, राकेश कुमार गायकवाड़, सहायक ग्रेड-03, इंदू वर्मा (भृत्य) शास.उ.मा.वि.कठिया (रांका) वि.ख.बेरला शाला समयावधि में बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। संबंधित शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अपने कर्त्तव्य में लापरवाही व घोर अनुशासनहीनता को देखते हुए उक्त दिवस के सर्व संबंधितों को स्पष्टीकरण जारी कर एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.