एसपी ने किया 40 लाख की चोरी मामले का खुलासा, एसीबी संचालक के घर हुई थी वारदात

Spread the love

कोरबा। कोरबा एसपी ने भोजराज पटेल ने दीपका थाना क्षेत्र में एसीबी संचालक के घर हुई लगभग 40 लाख की चोरी मामले का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि शिकायत के बाद 4 दिन के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी बिलासपुर ने विशेष मार्गदर्शन कर टीम गठित किया था.

शक के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की. और मामले में संलिप्त आरोपियों को चोरी के जेवरात एवं नकदी के साथ धर दबोचा। इस वारदात को अंजाम देने में 3 युवको का हाथ रहा है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना भीम भुल है जो प्रार्थी के घर में खाना बनाने का काम करता था. उसी के द्वारा इस घटना को घटित करने का प्लान बनाया गया.

आरोपियों को बुलाकर घर का नक्शा दिखाया गया. घर के बाहर लगे हुए CCTV कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार 5 दिन पहले ही बंद कर दिया. घटना के 5 दिन पूर्व ही अपनी पत्नि के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया था, लेकिन नेपाल न जाकर अपनी पत्नि के साथ बिलासपुर में ही रूका था. अपने अन्य साथियों को बुलाने के बाद घटना को घटित किया.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के माल बरामद कर लिए है. वही एसपी ने सभी के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। आरोपियों में प्रेम भुल उर्फ पिंचु, जो नेपाल निवासी है. हिमाल बहादुर मांझी, नेपाल के सिलगडी जिला का रहने वाला है. वहीं तीसरा आरोपी दीपक भुल उर्फ दीप भुल बडकुटा, वाईल चौकी निवासी है. इनमें से फरार आरोपियों में कुमार भुजैल. भीम सिंह, पदम सावंत और पूनम उर्फ छोटी का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.