डीजल और पेट्रोल दोनों से गाड़ियां चलती हैं, फिर भी डीजल सस्ता क्यों होता है?

Spread the love

आपने हमेशा से देखा होगा कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के दाम ज्यादा होते हैं और डीजल पेट्रोल के मुकाबले कम रेट पर मिलता है. यहां तक कि कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जाता है कि डीजल, पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होता है, लेकिन फिर भी इसके दाम पेट्रोल से कम ही होते हैं. इसके अलावा आप भी ये जानते हैं पेट्रोल और डीजल दोनों ही पेट्रोलियम से निकलते हैं, लेकिन फिर भी दोनों के भाव अलग अलग क्यों होते हैं.

ऐसे में आज हम आपको समझाने की कोशिश करते हैं पेट्रोल और डीजल के भाव अलग अलग क्यों होते हैं और दोनों के रेट अलग अलग होने के क्या कारण हैं… साथ ही जानते हैं विज्ञान के आधार पर डीजल और पेट्रोल में क्या अंतर होता है…

पेट्रोल और डीजल में क्या है अंतर?

पेट्रोल और डीजल दोनों ही एक पदार्थ पेट्रोलियम से निकलता है. इन दोनों में अहम फर्क रिफाइनिंग पर ही आधारित होता है. पेट्रोल ज्यादा रिफाइन्ड होता है और इसके ज्यादा रिफाइन होने की वजह से यह महंगा होता है. वहीं, डीजल में रिफाइनिंग प्रोसेस अलग होती है और कम रिफाइन होने की वजह से यह सस्ता होता है. इसमें जितना ज्यादा बॉइल किया जाता है, उतना ही उसकी रेट में फर्क होता है. इस प्रोसेस को फ्रैक्टिशनल डिस्टिलेशन कहा जाता है.

दरअसल पेट्रोल हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है. यह डीजल से अधिक शुद्ध रूप है और इसे 35 डिग्री से 200 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच उबालकर तैयार किया जाता है जबकि डीजल 250 से 350 डिग्री के बीच उबलता है. हां, इनके उबलने की क्षमता उनकी शुद्धता पर निर्भर करती है. पेट्रोल में 5-12 कार्बन पदार्थ होते हैं, जबकि डीजल में इन की संख्या 12 से अधिक होती है. इसके साथ ही पेट्रोलियम जितना ज्यादा रिफाइन होता है, उतना ही जल्दी उड़ने लग जाता है.

डीजल से होता है ज्यादा प्रदूषण

अगर प्रदूषण के आधार पर देखें तो इसमें प्रदूषण के तत्व ज्यादा होते हैं. जब डीजल जलता है तो इससे कार्बन डाइ ऑक्साइड ज्यादा निकलती है और पेट्रोल में यह मात्रा काफी कम होती है. इस वजह से भी पेट्रोल महंगा माना जाता है, क्योंकि यह प्रदूषण के लिए कम नुकसानदायक होता है.

इसके साथ ही पेट्रोल डीजल की तुलना में अधिक अस्थिर, अधिक ज्वलनशील और हल्का होता है. डीजल में प्रति गैलन अधिक ऊर्जा होती है, जो डीजल से चलने वाले वाहनों में पेट्रोल की तुलना में प्रति गैलन अधिक मील की दूरी तय करती है. पेट्रोल में डीजल की तुलना में CO2 और कार्बन मोनोऑक्साइड का उच्च स्तर होता है, लेकिन डीजल जैसे सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर का उत्पादन नहीं करता है. डीजल में कम तापमान पर कुछ अंतर हो जाता है, लेकिन पेट्रोल बिल्कुल नहीं बदलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.