बॉलीवुड अभनेता विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने की सगाई
VM News desk Mumbai:-
मुंबई, मशहूर बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई करने की घोषणा की।
फिल्म ‘कमांडो’ से मशहूर हुए अभिनेता विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर नंदिता महतानी के साथ तस्वीरें साझा कर सगाई की जानकारी दी। इस पोस्ट के अनुसार दोनों ने एक सितंबर को सगाई की।
अभिनेता ने दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक में दोनों चट्टान पर चढ़ते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे में यह प्रेमी जोड़ा ताज महल के सामने खड़ा है। अभिनेता (40) ने लिखाकि , ‘‘ कमांडो के तरीके से सगाई की। 01/09/2021।’’
नंदिता महतानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘उन्हें और ज्यादा इंतजार नहीं करा सकती थी। मैंने 01/09/2021 को हां कर दिया।’’
अभिनेता विद्युत जामवाल जामवाल ‘सनक’ और ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं