कांग्रेस की सोच पर भाजपा की नफरत भरी विचारधारा भारी

Spread the love

कांग्रेस की सोच पर भाजपा की नफरत भरी विचारधारा भारी

VM News desk Durg :- 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की विचारधारा अनंत शक्ति वाले एक “सुंदर गहने” की तरह है और यह जीवंत है लेकिन, भाजपा की नफरत भरी विचाराधारा इस पर भारी पड़ गई है । उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व अलग अलग अवधारणाएं हैं । गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जीवित और जीवंत है और वह भाजपाआरएसएस की विचारधारा का मुकाबला करेगी । उन्होंने संगठन के भीतर अपनी पार्टी के विचारों को मजबूत करने और उनका पूरे देश में प्रसार करने पर जोर दिया । पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वर्धा के सेवाग्राम आश्रम में आयोजित चार दिवसीय।   ‘एआईसीसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ को ऑनलाइन तरीके से संबोधित कर रहे थे । राहुल ने दावा किया कि भाजपा ने मीडिया पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है

BJP's hate ideology heavy on Congress's thinking

गांधी ने कहा, “हमारी  विचारधारा जीवित और जीवंत है, जिसमें प्यार, अपनापन और राष्ट्रवाद है लेकिन भाजपा  की नफरतभरी विचारधारा इस पर भारी पड़ गई है ।” उन्होंने कहा , ” मीडिया और भारतीय राष्ट्र पर पूरी तरह से कब्जा करने के कारण उनकी (भाजपा – आरएसएस की) विचाराधारा आंशिक रूप से भारी पड़ गई है ।

हिंदू धर्म एवं हिंदुत्व को अपमानित करना कांग्रेस की सोच बनी

BJP's hate ideology heavy on Congress's thinking

भाजपा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म एवं हिंदुत्व को अपमानित करना कांग्रेस की सोच बन गई है । उन्होंने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद , राशिद अल्वी के बाद राहुल गाँधी पर हिंदू धर्म और हिंदुत्व का अपमान करने का आरोप लगाया । पात्रा ने कहा कि यह बड़ा दुखद विषय है कि 24 घंटे के भीतर कांग्रेस पार्टी द्वारा हिंदू धर्म के ऊपर तीन बार प्रहार किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.