चरोदा नगर निगम में इस बार भी होगी भाजपा की जीत: बृजमोहन अग्रवाल निगम चुनाव के लिए प्रभारी ने किया मुख्य कार्यालय का उद्घाटन

Spread the love

भिलाई। भिलाई चरोदा निगम चुनाव मुख्य कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया। उनके साथ प्रेमप्रकाश पांडेय, प्रभारी शिवरतन शर्मा, सह प्रभारी अशोक बजाज, पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे, भिलाई चरोदा संगठन प्रभारी राकेश पांडेय, योगेश साहू, कैलाश शर्मा, निवृतमान महापौर चंद्रकांता मांडले, पूर्व जिला अध्यक्ष ओपी वर्मा, डॉ राधेश्याम वर्मा, मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ से जनता का पेट भरने की कोशिश कर रही है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद इस चुनाव से हो गई है। समय है प्रत्येक प्रत्याशी को एक-दूसरे के पीछे खड़े रहने की। हम एक-दूसरे के पीछे खड़े रहेंगे तो हम सब जीतेंगे और एक दूसरे के पीछे पड़े रहेंगे तो क्या होगा आपको मालूम है। भिलाई-चरोदा की जनता ने पिछले चार चुनाव में कांग्रेस को हमेशा नकारा है। कांग्रेस लगातार चार चुनाव हार चुकी है और इस चुनाव में भी हमको कांग्रेस को हराना है। जनता हमारे साथ है। हमें उनके पास जाकर उन्हें मतदान केंद्रों तक ले जाना है।

चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा चुनाव का प्रथम चरण पूरा हो गया है। विपक्ष में होने के बाद भी पूरे 40 वार्ड में कांग्रेस से ज्यादा लोगों ने भाजपा की टिकट के लिए आवेदन दिया। यह भजपा की लोकप्रियता का प्रमाण है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार का अंदेशा है इसलिए सीधे चुनाव के बदले पीछे दरवाजे से अप्रत्यक्ष चुनाव करवा रही है।

कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सह प्रभारी अशोक बजाज, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे व महापौर चन्द्रकांता मांडले ने जीत का मंत्र दिया। कार्यक्रम में सभी 40 वार्डो के प्रत्याशी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व प्रकोष्ठों के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
===

Leave a Reply

Your email address will not be published.