बालोद : आप के साथ आप का विश्वास कार्यकर्ता सम्मेनलन डौंडी लोहारा विधानसभा सम्पन हुआ

Spread the love

आप के साथ आप का विश्वास कार्यकर्ता सम्मेनलन डौंडी लोहारा विधानसभा सम्पन हुआ

*जनता की समस्याओं का समाधान ही आम आदमी पार्टी का लक्ष्य- सुरेश कठैत, प्रदेश सहप्रभारी*

*आज दल्ली राजहरा के गुप्ता चौक में आप नेता संतोष देवांगन के नेतृत्व में चक्का जाम किया जाएगा – देवलाल नरेटी*

*सैकड़ों की भीड़ लेकिन विचार एक,न्याय, अधिकार और आम जनता की भलाई – दीपक आरदे,जिला अध्यक्ष बालोद*

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के आज दूसरे दिन दल्ली राजहरा में सम्पन्न हुआ जिसमें सैकड़ो की सख्या में आम आदमी पार्टी में जुड़ने लोगो का हुजूम उपस्थित रहा ।

आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली से आये प्रदेश सह प्रभारी द्वारा बिशेसर सिन्हा को डौंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ तेजराम चौधरी,सुखित राम नायक को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही चंद्र प्रकास शर्मा को यूथ की जिम्मेदारी दी गई इनके अलावा कामता प्रसाद भंडारी जिला सचिव, पंकज जैन जिला मीडिया प्रभारी बनाये गए वही महिला प्रकोष्ट से ज्योति जगनायक डोंडी लोहारा महिला मंडल अध्यक्ष, हेमा देवांगन दल्ली राजहरा शहर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त की गई

आज के कार्यकम में मुख्य रूप से दिल्ली से आये छत्तीसगढ़ सहप्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी,प्रदेश प्रवक्ता डॉली साहू, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान यूथ प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, कांकेर जिले अध्यक्ष हरेश चक्रधारी,सन्तोष देवांगन उपस्थित रहे

आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में संतोष देवांगन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया की हरबार प्रदेश के मुखिया से मिलने व ज्ञापन देने से मुझे रोका जाता है व मुझे मेरे घर पर ही नजरबंद कर दिया जाता है जो बेहद ही निंदनीय है उन्होंने मीडिया के माध्यम से सवाल किया कि क्या प्रदेश के मुखिया से मिलना या प्रदेश की समस्या से अवगत कराना जुर्म है??

उन्होंने बताया कि बालोद जिला के ग्राम जुंगेरा मे हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्य मंत्री जी का आगमन हुआ था इस लिए मै हमारे मुख्य मंत्री जी से मिल कर नगर विकास व नगर के बेरोजगारो को रोजगार दिलाने कि मांग पत्र मुख्य मंत्री जी को सौपने को मै जाने वाला था लेकिन राजहरा पुलिस द्वारा सुबह 5 बजे से ही मेरे घर के सामने सैकडो के संख्या मे पहुच कर मुझे मेरे घर से बाहर निकलने से मना कर दिया गया मानो जैसे मुझे मेरे घर मे ही नजर बंद किया गया हो व शाम 5 बजे तक मुझे नजर बंद रखा गया जिसके चलते मै मुख्य मंत्री जी से मिल कर अपना मांग पत्र दे नही पाया ये पहली बार नही हुआ इसी तरह से पूर्व मे डौंडी ब्लाक के ग्राम ठेमा बुजुर्ग मे हमारे मुख्य मंत्री जी आये थे उस दिन भी मुझे राजहरा पुलिस के द्वारा नजर बंद किया गया उस दिन भी मै मुख्य मंत्री जी से नही मिल पाया मेरा मांग पत्र मेरे पास ही रह गया।
इस तरह का अत्याचार मेरे साथ कयो किया जा रहा है ?? इस तरह मुझे नजर बंद कर मुख्य मंत्री जी से मिलने से रोकने जाना मेरे व हमारे नगर का अधिकार का हनन है मै इसका पुर जोर विरोध करता हु

आज के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आर्दे,दल्ली राजहरा विधानसभा अध्यक्ष बिशेसर सिन्हा,जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन के साथ सैकड़ो की सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.